कुल पेज दृश्य

20 अगस्त 2016

गुजरात और आंध्रप्रदेष में मूंगफली की बुवाई बढ़ी, राजस्थान में घटी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में जहां गुजरात के साथ ही आंध्रप्रदेष में मूंगफली की बुवाई में बढ़ोतरी हुई है, वहीं राजस्थान में इसकी बुवाई में कमी आई है। गुजरात में मूंगफली की बुवाई बढ़कर 16.19 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 12.89 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। इसी तरह से आंध्रप्रदेष में चालू खरीफ में मूंगफली की बुवाई बढ़कर 8.85 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 5.08 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में मूंगफली की कुल बुवाई बढ़कर 43.29 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 33.68 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो पाई थी। राजस्थान में चालू खरीफ में मूंगफली की बुवाई केवल 4.23 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 4.57 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। कर्नाटका में चालू खरीफ में मूंगफली की बुवाई 5.09 लाख हैक्टेयर में और मध्य प्रदेष में 2.21 लाख हैक्टेयर में मूंगफली की बुवाई हो चुकी है।
कृषि मंत्रालय के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2015-16 में खरीफ सीजन में मूंगफली की पैदावार 53.40 लाख टन की हुई थी जबकि चालू खरीफ में पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है। मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) केंद्र सरकार ने चालू खरीफ सीजन के लिए 4,220 रुपये प्रति क्विंटल (100 रुपये बोनस) सहित तय किया हुआ है जबकि षनिवार को दिसा मंडी में मूंगफली का भाव 5,000 से 5,600 रुपये प्रति क्विंटल रहा। आगामी दिनों में मूंगफली की कीमतों में 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल की और गिरावट आने का अनुमान है। .................आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: