कुल पेज दृश्य

01 सितंबर 2016

क्रूड सुस्त, नैचुरल गैस 0.75% गिरा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। ब्रेंट का दाम 47 डॉलर के नीचे आ गया है। नायमैक्स पर क्रूड 45 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। घरेलू बाजार में नैचुरल गैस का दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 3005 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.75 फीसदी गिरकर 193 रुपये पर नजर आ रहा है।
कल नॉन फार्म पेरोल से पहले आज सोने पर भी दबाव बढ़ गया है और ये 2 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर सोने का भाव 1310 डॉलर के नीचे आ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 30700 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि एमसीएक्स पर चांदी 0.3 फीसदी बढ़कर 44140 रुपये पर कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स में रिकवरी आई है और एल्युमीनियम को छोड़कर सभी मेटल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। एमसीएक्स पर कॉपर 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 314.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 659.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड में 1 फीसदी और जिंक में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है। एल्युमिनियम 0.5 फीसदी गिरकर 107.5 रुपये पर आ गया है।
एग्री कमोडिटी पर नजर डालें तो सोयाबीन और सरसों में आज तेजी आई है। वायदा में सरसों का दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। जीरा और ग्वार में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। लेकिन मेंथा तेल का दाम करीब 1.5 फीसदी गिर गया है। (Hindimoneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: