कुल पेज दृश्य

14 सितंबर 2016

अरहर की पैदावार 37.1 लाख टन होने का अनुमान

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में हुई रिकार्ड बुवाई से अरहर की पैदावार रिकार्ड 37.1 लाख टन होन का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक उत्पादक राज्यों में मौसम फसल के अनुकूल है तथा चालू खरीफ में बिजाई में हुई बढ़ोतरी से पैदावार रिकार्ड होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2015-16 में अरहर की पैदावार 24.6 लाख टन की हुई थी जबकि फसल सीजन 2013-14 में रिकार्ड पैदावार 31.7 लाख टन की हुई थी।
चालू खरीफ में अरहर की बुवाई बढ़कर 52.19 लाख हैक्टेयर में हुई है तथा पिछले साल इसकी बुवाई 37.33 लाख हैक्टेयर में हुई थी। मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में अरहर की उत्पादकता प्रति हैक्टेयर 725 किलोग्राम होने का अनुमान है।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: