कुल पेज दृश्य

15 सितंबर 2016

गेहूं पर सरकार इंपोर्ट ड्यूटी नहीं घटाएगी

खबर है कि गेहूं पर सरकार इंपोर्ट ड्यूटी नहीं घटाएगी। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने साफ कर दिया है कि सरकार के पास गेहूं की कोई कमी नहीं है। सरकारी गोदामों में गेहूं का भारी भंडार है। उन्होंने कहा कि कुछ कारोबारियों ने गलत तरीके देश में गेहूं की कमी होने की चिंता जताई थी। फिलहाल सरकार इंपोर्ट ड्यूटी में किसी तरह की कटौती के पक्ष में नहीं है।   उधर अच्छी बारिश और बुआई बढ़ने से सरकार को इस साल देश में रिकॉर्ड अनाज पैदा होने का अनुमान है। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि बारिश से कमोबेश सभी इलाकों में खरीफ की अच्छी बुआई हुई है और रबी की बुआई भी बढ़ने का अनुमान है। ऐसे में रिकॉर्ड पैदावार की संभावना बढ़ गई है। सरकार ने इस साल के लिए 27 करोड़ टन अनाज पैदावार का टार्गेट दिया है। इससे पहले 2013-14 में 26.5 करोड़ टन अनाज का रिकॉर्ड पैदावार हुआ था। हालांकि इसके बाद लगातार सूखे की वजह से पैदावार में कमी देखी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: