कुल पेज दृश्य

19 सितंबर 2016

कमोडिटी बाजार: कहां लगाएं दांव

कच्चे तेल के उत्पादन पर ओपेक और नॉन ओपेक के बीच सहमति बनने की उम्मीद से क्रूड की कीमतों में जोरदार तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम करीब 2 फीसदी तक उछल गया है। दरअसल वेनेजुएला ने इस महीने के अंत तक दोनो पक्षों में सहमति बन जाने का संकेत दिया है। ओपेक के महासचिव ने भी कहा है कि इस महीने के अंत में अल्जीरिया में एक्सट्रा ऑर्डिनरी बैठक बुलाई जा सकती है।
इसके साथ ही पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद सोने में हल्की रिकवरी आई है। हालांकि भाव पिछले दो हफ्ते के निचले स्तर के पास है। इसमें बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। दरअसल इस हफ्ते 20 और 21 तारीख को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक है। माना ये जा रहा है कि इसमें ब्याज दरों को लेकर कुछ संकेत मिल सकता है। वहीं बैंक ऑफ जापान की भी बैठक है, जिसमें राहत पैकेज पर फैसले की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में सोने के साथ चांदी भी बेहद छोटे दायरे में है। इस बीच बेस मेटल्स में भारी उठापटक हो रही है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है जबकि निकेल का दाम करीब 2 फीसदी उछल गया है। जिंक में भी करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी है।

कोई टिप्पणी नहीं: