कुल पेज दृश्य

09 सितंबर 2016

कमोडिटी बाजार में क्या हो रणनीति

कल की जोरदार तेजी के बाद कच्चे तेल की चाल बदल गई है और इसमें करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है। ब्रेंट 50 डॉलर के नीचे है। दरअसल एपीआई के बाद कल अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट ने भी अपनी रिपोर्ट में कह दिया कि क्रूड के भंडार में करीब 1.5 करोड़ बैरल की कमी आई है। ऐसे में कच्चे तेल की तेजी को और हवा मिल गई और ब्रेंट का दाम 50 डॉलर तक पहुंच गया। इस बीच कल की तेज गिरावट के बाद सोना संभलने की कोशिश में है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1340 डॉलर के नीचे है।

कल अमेरिका में रोजगारों की संख्या में गिरावट से डॉलर में रिकवरी आई थी जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया था। हालांकि आज डॉलर फिर से दबाव में है। लेकिन इस दबाव के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर है और एक डॉलर की कीमत 66.55 रुपये के पार चली गई है।....स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: