कुल पेज दृश्य

04 अक्तूबर 2016

सरकारी एजेंसियों ने 3,740 टन दलहन खरीदी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में सरकारी एजेंसियों अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 3,740 टन दलहन की खरीद कर चुकी हैं। खाद्य मंत्रालय के अनुसार भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और नेफैड ने देषभर में 417 खरीद केंद्र बनाए हुए हैं, इन केंद्रों पर खरीफ दलहन की प्रमुख फसल उड़द और मूंग की खरीद एमएसपी पर की जा रही है।
मंत्रालय के अनुसार अभी तक हुई खरीद में एफसीआई ने 1,075.34 टन दलहन की खरीद की है जबकि नेफैड ने 2,665.13 टन दलहन की खरीद एमएसपी पर की है। सरकार ने चालू खरीफ सीजनह में बफर स्टॉक के लिए 50 हजार टन दलहन की खरीद का लक्ष्य तय किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: