कुल पेज दृश्य

17 अक्तूबर 2016

मूंगफली उत्पादन में 70 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में मूंगफली की पैदावार 70 फीसदी बढ़कर 54.80 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 32.30 लाख टन की हुई थी। गुजरात की दिसा मंडी में मूंगफली का भाव 4,050 रुपये प्रति क्विंटल रहा। उत्पादक मंडियों में मूंगफली की दैनिक आवक षुरु हो गई है, तथा आगामी दिनों में आवक बढ़ेगी, इसलिए भाव में गिरावट आने का अनुमान है।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन (एसईए) के अनुसार सबसे बड़े उत्पादक राज्य गुजरात में चालू खरीफ में मूंगफली की पैदावार 29.40 लाख टन होने का अनुमान है। इसके अलावा अन्य राज्यों राजस्थान में 8 लाख टन, आंध्रप्रदेष और तेलंगाना में 5.70 लाख टन, कर्नाटका में 3.40 लाख टन, मध्य प्रदेष में 2 लाख टन, महाराष्ट्र में 1.90 लाख टन, तमिलनाडु में 1.80 लाख टन और पंजाब, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेष में 1 लाख टन मूंगफली की पैदावार का अनुमान है। इसके अलावा अन्य राज्यों में 1.60 लाख टन मूंगफली का उत्पादन होने का अनुमान है। ............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: