कुल पेज दृश्य

07 अक्तूबर 2016

कमोडिटी बाजार

सोने में पिछले 1 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आई है। आज हफ्ते का अंतिम कारोबारी दिन है और इस दौरान सोने का दाम करीब 5 फीसदी लुढ़क गया है। फिलहाल सोना पिछले 4 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। सोने का दाम ग्लोबल मार्केट में 1250 डॉलर के पास आ गया है। इस बीच चांदी भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रही है। दरअसल अमरिका में बेरोजगारों की संख्या में भारी गिरावट आई है। ऐसे में डॉलर दो महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। आज अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डाटा भी जारी होगा। माना ये जा रहा है कि अगर डाटा बेहतर आया तो सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है।
कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है और ब्रेंट का दाम 52 डॉलर के पार है। अमेरिका में भंडार गिरने से कीमतों को सपोर्ट मिला है। हालाकि डॉलर में रिकवरी से ऊपरी स्तर से अब थोड़ा दबाव भी दिखने लगा है। वहीं चीन में मांग घटने की आशंका से इस हफ्ते बेस मेटल्स में मंदी छाई रही। कॉपर के लिए पिछले 1.5 महीने में ये सबसे खराब हफ्ता साबित हुआ है। निकेल में इस दौरान करीब 3 फीसदी की गिरावट आई जबकि लेड और जिंक 2 से 2.5 फीसदी गिर गए हैं। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बढ़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: