कुल पेज दृश्य

10 अक्तूबर 2016

इस्मा और राज्य की चीनी उत्पादन को लेकर अलग-अलग राय

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन 2016-17 में सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन को लेकर राज्य सरकार और उद्योग की राय अलग-अलग है। जहां राज्य के केन कमिष्नर का मानना है कि चालू पेराई सीजन में राज्य में चीनी का उत्पादन घटकर 50.28 लाख टन का ही होगा, वहीं इंडियन षुगर मिल्स एसोसिएषन (इस्मा) के अनुसार चालू सीजन में राज्य में चीनी का उत्पादन 62.7 लाख टन होने का अनुमान है। पिछले साल राज्य में चीनी का उत्पादन 84.3 लाख टन का हुआ था।
इस्मा के अनुसार चालू पेराई सीजन में देष में चीनी का उत्पादन 7 फीसदी घटकर 233.7 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 251 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। वहीं अगर महाराष्ट्र के कमिष्नर के अनुसार देष में चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन 12 फीसदी घटकर 221.3 लाख टन होने का अनुमान है।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: