कुल पेज दृश्य

18 अक्तूबर 2016

लालमिर्च की नई फसल की आवक षुरु, भाव घटेंगे

आर एस राणा
नई दिल्ली। गुंटूर में लालमिर्च की नई फसल की आवक षुरु हो गई है, हालांकि नए मालों मंें नमी मात्रा ज्यादा है लेकिन उम्मीद है कि चालू महीने के आखिर अच्छी क्वालिटी की आवक बढ़ जायेगी। इसलिए आगामी दिनो में भाव में गिरावट आने का अनुमान है।
गुंटूर मंडी में लालमिर्च की दैनिक आवक 55 से 60 हजार बोरी की हुई, इसमें 3,000 बोरी नई लालमिर्च की आवक रही। मंडी में 341 क्वालिटी की लालमिर्च के भाव 11,800 से 12,700 रुपये, तेजा क्वालिटी की लालमिर्च के भाव 12,000 से 13,000 रुपये, 334 क्वालिटी की लालमिर्च के भाव 10,500 से 11,800 रुपये और ब्याडगी के भाव 14,000 से 14,600 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
आगामी दिनों में आंध्रप्रदेष के साथ तेलंगाना, कर्नाटका और मध्य प्रदेष में नई फसल की आवक बढ़ेगी, जबकि इस समय उत्पादक राज्यों में पुराना स्टॉक भी बचा हुआ है। इसलिए आगामी दिनों में भाव में गिरावट ही आने का अनुमान है।..................आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: