कुल पेज दृश्य

16 नवंबर 2016

गेहूं का एमएसपी 100 और दालों का एमएसपी 550 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली: गेहूं और दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में इजाफा हुआ है। बीते मंगलवार को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 100 रुपए इजाफे के साथ 1,625 रुपए प्रति क्विंटल और दालों का एमएसपी भी 550 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बढ़ा है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने यह कदम रबी की फसलों की खेती को बढ़ावा देने और महंगाई पर काबू पाने के मकसद से उठाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इस अहम फैसले पर चर्चा की। चर्चा के बाद समिति ने 2016-17 की सभी रबी फसलों (जाड़े में बुआई वाली) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को मंजूरी दी। इस समिति ने गेहूं के एमएसपी 100 रुपए बढ़ाकर 1625 रुपए प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दी है। समिति ने यह फैसला 2016-17 की रबी फसल के लिए किया है। पिछले साल गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,525 रुपए प्रति क्विंटल किया गया था।
सरकार के मुताबिक, “'गेहूं के एमएसपी में 6.6 पर्सेंट और जौ में 8.2 पर्सेंट की बढ़ोतरी की गई है। बोनस को मिलाकर चने के एमएसपी में 14.3 पर्सेंट, मसूर में 16.2 पर्सेंट और सरसों में 10.4 पर्सेंट का इजाफा किया गया है। दलहन और तिलहन की खेती में किसानों को फायदा देने के लिए इन फसलों पर एमएसपी के अतिरिक्त बोनस का ऐलान भी किया गया है।”
प्रधानंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मसूर के एमएसपी को बढ़ाकर रबी सीजन 2016-17 के लिए 3,950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है जबकि पिछले रबी में इसका एमएसपी 3,400 रुपये प्रति क्विंटल था। इसी तरह से चना के एमएसपी को आगामी रबी सीजन के लिए बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है जबकि पिछले रबी में इसका एमएसपी 3,500 रुपये प्रति क्विंटल था।
सरसों का एमएसपी रबी फसल सीजन 2016-17 के लिए बढ़ाकर 3,700 रुपये प्रति क्विंटल बोनस सहित तय किया है जबकि पिछले साल इसका एमएसपी 3,350 रुपये प्रति क्विंटल था। सनफ्लावर का एमएसपी भी 3,300 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 3,700 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। जौ का एमएसपी 1,225 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1,325 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: