कुल पेज दृश्य

11 नवंबर 2016

ग्लोबल मार्केट में सोना 1260 डॉलर के नीचे

सोने पर से ट्रंप प्रीमियम खत्म हो गया है। ट्रंप की जीत के बाद सोने में जितनी तेजी आई थी वह अब गायब हो चुकी है। ग्लोबल मार्केट में सोना फिलहाल 1260 डॉलर के नीचे आ चुका है। दरअसल डॉलर में बढ़त देखने को मिली है और अमेरिका में रोजगार के अच्छे आंकड़ों से अगले महीने वहां ब्याज दरें बढ़ने की संभावना फिर से मजबूत होने लगी है। इस हफ्ते सोने में ऊपरी स्तर से करीब 75 डॉलर की भारी गिरावट आ चुकी है। घरेलू बाजार में भी सोना कल 30000 रुपये के नीचे बंद हुआ। चांदी भी आज दबाव में है।

इस बीच कच्चे तेल में भी बिकवाली हावी है। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने कहा है कि अगले साल भी कच्चे की ओवर सप्लाई बनी रहेगी। ऐसे में इसकी कीमतों पर दबाव रहेगा और इसीलिए कच्चे तेल में गिरावट का रुख है। वहीं कॉपर इस हफ़्ते करीब 12 फीसदी की तेजी दिखा चुका है और पिछले 5 साल में इसकी सबसे बड़ी वीकली बढ़त है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी बढ़ गई है और 1 डॉलर की कीमत 67 रुपये के पार चली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: