कुल पेज दृश्य

24 नवंबर 2016

डॉलर 14 साल की ऊंचाई पर

डॉलर 14 साल की ऊंचाई पर है ऐसे में रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर के बेहद करीब पहुंच गया है। दरअसल अगले महीने अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना काफी बढ़ गई है। ऐसे में बार्कलेज, डॉएश बैंक और सीएलएसए जैसी दिग्गज एजेंसियों ने रुपये में और गिरावट की आशंका जताई है और कहा है कि इस साल के अंत तक डॉलर की कीमत 70 रुपये तक भी जा सकती है।

डॉलर में आई तेजी से ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1200 डॉलर के काफी नीचे आ गया है। फिलहाल सोना पिछले 9 महीने के निचले स्तर पर है। वहीं चांदी में भी बिकवाली हावी है। कॉमैक्स पर चांदी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। वहीं कच्चे तेल में कल की गिरावट के बाद हल्की रिकवरी आई है। लेकिन लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल्स की चमक बढ़ गई है। अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के अच्छे आंकड़ों से कॉपर का दाम करीब 3 फीसदी उछल गया है। जबकि जिंक करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ पिछले 8 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: