कुल पेज दृश्य

18 नवंबर 2016

उत्तर प्रदेष ने गन्ने का एसएपी 25 रुपये बढ़ाया

आर एस राणा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेष में होने वाले चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने चालू पेराई सीजन 2016-17 के लिए गन्ने के राज्य समर्थित मूल्य (एसएपी) में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर 9 फीसदी की दर रिकवरी दर पर गन्ने का एसएपी 305 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
राज्य सरकार ने पिछले तीन साल से गन्ने के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। पेराई सीजन 2012-13 में गन्ने का एसएपी राज्य सरकार ने 40 रुपये बढ़ाकर 280 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था, उसके बाद से एसएपी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।
सूत्रों के अनुसार गन्ने की खेती की लागत में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए किसान चालू पेराई सीजन के लिए उत्तर प्रदेष में गन्ने का एसएपी 350 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की मांग कर रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेष कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में केवल 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की अनुमति दी गई।
राज्य की 60 चीनी मिलों ने पेराई आरंभ कर दी है तथा अभी तक राज्य में करीब 2 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है। चालू फसल सीजन 2016-17 में राज्य में गन्ने की बुवाई बढ़कर 20.54 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल 20.52 लाख हैक्टेयर में हुई थी। ऐसे में चालू पेराई सीजन में राज्य में चीनी का उत्पादन पिछले साल से ज्यादा होने का अनुमान है। ............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: