कुल पेज दृश्य

16 नवंबर 2016

दलहन आयात 65.55 फीसदी बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के पहले सप्ताह (31 अक्टूबर से 6 नवंबर) के दौरान देष में दलहन आयात में 65.66 फीसदी की भारी बढ़ोतरी होकर कुल आयात 2,44,024 टन का हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 1,47,395 टन दालों का आयात हुआ था।
सूत्रों के अनुसार चालू महीने के पहले सप्ताह में पीली मटर के आयात में भारी बढ़ोतरी होकर कुल 1,64,472 टन का हुआ है जबकि 24,382 टन अरहर, 9,964 टन उड़द तथा 10,295 टन चने का आयात हुआ है। इस दौरान 28,696 टन मसूर का भी आयात हुआ है।
दलहन की दैनिक आवक इस समय मंडियों में कम है, माना जा रहा है कि जैसे ही बाजार में करेंसी की उपलब्धता बढ़ेगी, दलहन की आवक भी बढ़ जायेगी, तथा भाव में मंदा ही आने का अनुमान है।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: