कुल पेज दृश्य

01 नवंबर 2016

गेहूं में तेजी जारी, और बढ़ेंगे भाव

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय पूल से गेहूं का आवंटन कम करने से इसकी कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। मंगलवार को लारेंस रोड़ पर गेहूं का भाव बढ़कर 2,180 से 2,200 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। माना जा रहा है कि इसकी कीमतों में और भी 100 से 150 रुपये की तेजी आने का अनुमान है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं की बिक्री में 50 फीसदी से ज्यादा की कटौती कर दी है जिससे भाव लगातार तेज हो रहे हैं। नई निविदा के चालू सप्ताह में अभी तक ओएमएसएस के तहत केवल 75,000 टन गेहूं की बिक्री के निविदा आमंत्रित की है जबकि पहले हर सप्ताह करीब 1.90 लाख टन गेहूं बेचा जा रहा था।
दिल्ली के लिए चालू सप्ताह में केवल 5,000 टन गेहूं बेचने के लिए निविदा आमंत्रित की है जबकि पिछले सप्ताह 10 हजार टन गेहूं बेचा गया था। ऐसे में इस बार माना जा रहा है कि निविदा उपर में 2,200 रुपये प्रति क्विंटल तक भरी जा सकती है। इसी तरह से पंजाब में चालू सप्ताह में केवल 14,000 टन गेहूं बेचने के लिए निविदा आमंत्रित की है जबकि पिछले सप्ताह 27,800 टन, हरियाणा से इस सप्ताह 10 हजार टन गेहं की निविदा मांगी गई है जबकि पिछले सप्ताह 20,000 टन गेहूं बेचा गया था। इसी तरह से मध्य प्रदेष से 15 हजार टन गेहूं के मुकाबले इस सप्ताह केवल 8,000 टन, राजस्थान से 5,000 टन के मुकाबले केवल 2,000 टन गेहूं बेचने के लिए निविदा मांगी गई हैं।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: