कुल पेज दृश्य

22 नवंबर 2016

धान की कीमतों में आई गिरावट

आर एस राणा
नई दिल्ली। नकदी की किल्लत के कारण उत्पादक मंडियों में धान की कीमतों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की नरमी आई है। मंडियों में आढ़ती किसानों से 90 फीसदी लेनदेन नकद रुपये में करते हैं, जबकि इस समय नकदी की समस्या बनी हुई है इसीलिए व्यापार भी सीमित मात्रा में ही हो रहा है। नरेला मंडी में 1,121 पूसा धान का भाव घटकर 2,375 रुपये, कैथल मंडी में 2,350 रुपये और करनाल मंडी में भी 2,350 रुपये तथा राजस्थान की बूंदी मंडी में पूसा 1,121 धान का भाव घटकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: