कुल पेज दृश्य

29 नवंबर 2016

कच्चे तेल में गिरावट

विएना में कल ओपेक की अहम बैठक है और इस बैठक से पहले कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। ब्रेंट 48 डॉलर के भी नीचे आ गया है और करीब 1 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है। ओपेक के सदस्य देशों में अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि कौन कितना प्रोडक्शन घटाएगा। साथ ही गैर ओपेक में सबसे बड़ा देश रूस इस पूरी योजना से खुद को दूर किए हुए हैं। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। हालांकि माना ये भी जा रहा है कि आज और कल क्रूड में भारी उठापटक देखने को मिल सकती है।

इस बीच ग्लोबल मार्केट में सोना फिर से दबाव मे आ गया है और इसका दाम 1190 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं चांदी करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि एलएमई पर आज बेस मेटल में सुस्ती है। लेकिन युआन में गिरावट से चीन में लेड और जिंक का दाम उछल गया है। वहीं एग्री कमोडिटी में शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर सोयाबीन का दाम पिछले 4 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: