कुल पेज दृश्य

26 नवंबर 2016

लगातार दूसरे सप्ताह ग्वार गम उत्पादों का निर्यात बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के लगातार दूसरे सप्ताह में ग्वार उत्पादों (ग्वार गम पाउडर, ग्वार स्पलिट और ग्वार मील) के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। चालू महीने के तीसरे सप्ताह 14 नवंबर से 20 नवंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात बढ़कर 7,684 टन का हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 6,554 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था। मालूम हो कि चालू महीने के पहले सप्ताह में केवल 3,983 टन ग्वार गम उत्पादों का ही निर्यात हुआ था।
सूत्रों के अनुसार चालू महीने के तीसरे सप्ताह 14 से 20 नवंबर के दौरान 4,634 टन ग्वार गम पाउडर का निर्यात औसतन 1,428.58 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 3,983 टन ग्वार गम पाउडर का निर्यात औसतन 1,418.38 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था। इसी तरह ग्वार स्पलिट का निर्यात तीसरे सप्ताह में 859 टन का औसतन 989.5 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि चालू महीने के दूसरे सप्ताह में 721 टन ग्वार स्पलिट का निर्यात 1,022.29 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।
चालू महीने के तीसरे सप्ताह में 2,191 टन ग्वार मील का निर्यात औसतन 516.85 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 1,850 टन ग्वार मील का निर्यात औसतन 537.6 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।...........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: