कुल पेज दृश्य

05 नवंबर 2016

ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में बढ़ोतरी, भाव भी बढ़े

आर एस राणा
नई दिल्ली। विदेषी मांग में आये सुधार से अक्टूबर के 24 से 30 अक्टूबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों (ग्वार गम पाउडर, ग्वार स्पलिट और मील) का निर्यात बढ़कर 8,557 टन का हुआ है जबकि इसके पहले 17 से 23 अक्टूबर के दौरान 7,801 टन ग्वार गम उत्पादों का ही निर्यात हुआ था। 24 से 30 अक्टूबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों के निर्यात सौदे भी उंचे भाव में हुए।
अक्टूबर महीने के 24 से 30 अक्टूबर के दारैरान 6,246 टन ग्वार गम पाउडर का निर्यात औसतन 1,393.4 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि 17 से 23 अक्टूबर के दौरान 5,331 टन ग्वार गम पाउडर का निर्यात औसतन 1,358.31 डॉलर प्रति टन की दरे ही हुआ था। इसी तरह से 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के दौरान 241 टन ग्वार स्पलिट का निर्यात औसतन 1,165.95 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि 17 से 23 अक्टूबर के दौरान 220 टन ग्वार स्पलिट का निर्यात औसतन 1,058.21 डॉलर प्रति टन की दर से ही हुआ था।
ग्वार मील का निर्यात 24 से 30 अक्टूबर के दौरान 2,070 टन का औसतन 542,070 टन का औसतन 547.4 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि 17 से 23 अक्टूबर के दौरान 2,250 टन ग्वार मील का निर्यात औसतन 538.1 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।..........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: