कुल पेज दृश्य

07 नवंबर 2016

अक्टूबर में डीओसी के निर्यात में आई कमी

आर एस राणा
नई दिल्ली। सितंबर 2016 के मुकाबले अक्टूबर 2016 में डीओसी के निर्यात में कमी आई है, हालांकि अक्टूबर 2015 की तुलना में इसमें बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर 2016 में 67,779 टन डीओसी का ही निर्यात हुआ है जबकि सितंबर 2016 में इसका निर्यात 96,233 टन का हुआ था। अक्टूबर 2015 में देष से 34,168 टन डीओसी का ही निर्यात हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार सितंबर के मुकाबले अक्टूबर महीने में सोया डीओसी के साथ ही सरसों डीओसी और केस्टर डीओसी के निर्यात में भी कमी आई है। निर्यात में आई कमी का प्रमुख कारण विष्व बाजार में भारतीय डीओसी की तुलना में विदेषी डीओसी के भाव कम होना है। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले सात महीनों अप्रैल से अक्टूबर के दौरान देष से 5,54,147 टन डीओसी का ही निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 7,83,565 टन डीओसी का निर्यात हुआ था।
सितंबर 2016 के मुकाबले अक्टूबर 2016 में डीओसी खासकर के सोया डीओसी की कीमतों में भी कमी आई है। भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी के भाव अक्टूबर में घटकर 408 डॉलर प्रति टन रह गए जबकि सितंबर में इसके भाव 463 डॉलर प्रति टन थे। इस दौरान सरसों डीओसी के भाव 282 डॉलर प्रति टन पर स्थिर बने रहे। पहली नवंबर को कांडला बंदरगाह पर सोया डीओसी के भाव 365 डॉलर प्रति टन (एफओबी) रहे जबकि विष्व बाजार में इसके भाव 373 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) रहे। इसी तरह से सरसों डीओसी के भाव कांडला बंदरगाह पर 274 डॉलर प्रति टन (एफओबी) रहे जबकि विष्व बाजार में इसके भाव 217 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) रहे।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: