कुल पेज दृश्य

03 दिसंबर 2016

दिसंबर में 10 से 12 लाख टन दलहन आयात होने का अनुमान

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने में करीब 10 से 12 लाख टन दलहन आयात होने का अनुमान है। सूत्रों के अनुसार प्राइवेट आयातकों के साथ ही सार्वजनिक कंपनियों ने दिसंबर-जनवरी की षिपमेंट के सौदे ज्यादा मात्रा में किए है, ऐसे में चालू महीने में घरेलू बाजार में दलहन की कीमतों में गिरावट ही रहने का अनुमान है।
पहली दिसंबर को नवा सेवा बंदरगाह पर 536 कंटेनर दलहन के पहुंचे हैं। इसमें से करीब 7 कंटेनर चना के, 49 कंटेनर अरहर के मौजांबिक से तथा 76 कंटेनर अरहर के तंजानिया से आए हैं, इसके अलावा 53 कंटेनर मसूर के और 2 कंटेनर हरी मटर के कनाडा से मुंबई बंदरगाह पर पहुंचे हैं। इसके साथ ही 6 कंटेनर पीली मटर के पहुंचे हैं। जानकारों के अनुसार इस दौरान उड़द का कोई कंटेनर नहीं आया है।
आगामी दिनों में पीली मटर, चना के साथ ही मसूर और अरहर का आयात ज्यादा मात्रा में होगा।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: