कुल पेज दृश्य

09 दिसंबर 2016

गेहूं की बुवाई 225 लाख हैक्टेयर के पार, दलहन और तिलहन की भी ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी में जहां गेहूं की बुवाई बढ़कर 225 लाख हैक्टेयर से ज्यादा हो गई है, जोकि पिछले साल की तुलना में ज्यादा है, लेकिन औसतन बुवाई में कमी आई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में अभी तक गेहूं की बुवाई बढ़कर 225.63 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 202.28 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी। हालांकि सामान्यतः 9 दिसंबर तक औसतन गेहूं की बुवाई 230.76 लाख हैक्टेयर में हो जाती है।
चालू रबी में जहां दलहन और तिलहनों की बुवाई में बढ़ोतरी हुई है वहीं मोटे अनाजों के साथ ही धान की रोपाई अभी भी पिछे चल रही है। मंत्रालय के अनुसार चालू रबी अभी तक देषभर में 472.43 लाख हैक्टेयर में फसलों की बुवाई हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुवाई 438.90 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी।
रबी दहलन की बुवाई अभी तक 121.74 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 110.80 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुवाई बढ़कर 80.87 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 74.06 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। मसूर की बुवाई भी बढ़कर चालू रबी में अभी तक 13.96 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 11.37 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी।
रबी तिलहनों की बुवाई चालू सीजन में अभी तक 72.23 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 65.71 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुवाई 64.20 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 57.27 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई थी। मूंगफली की बुवाई चालू रबी में बढ़कर 3.15 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 2.34 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी।
हालांकि मोटे अनाजों की बुवाई अभी भी पिछे चल रही है, अभी तक देषभर में केवल 44.83 लाख हैक्टेयर में ही मोटे अनाजों की बुवाई हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 49.13 लाख हैक्टेयर में इनकी बुवाई हो चुकी थी। मोटे अनाजों में सबसे ज्यादा कमी ज्वार की बुवाई में आई है। ज्वार की बुवाई चालू रबी में अभी तक केवल 29.32 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 34.58 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। रबी मक्का की बुवाई भी चालू सीजन में अभी तक 8.99 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 8.63 लख हैक्टेयर में इसकी बुवाई हुई थी। जौ की बुवाई चालू रबी में 6.19 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 5.39 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। धान की रोपाई चालू रबी में अभी तक केवल 8 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 10.98 लाख हैक्टेयर में धान की रोपाई हो चुकी थी।...........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: