कुल पेज दृश्य

23 दिसंबर 2016

क्रूड में नरमी

नए साल की छुट्टियों के पहले क्रूड में नरमी देखने को मिली रही है। डॉलर में मजबूती और ट्रेडर्स की तरफ से मुनाफावसूली के चलते क्रूड में कमजोरी देखी गई। अमेरिका में क्रूड के दाम साढ़े 52 डॉलर के करीब हैं जबकि ब्रेंट फ्यूचर करीब 1 फीसदी नीचे साढ़े 54 डॉलर के करीब रहा। वहीं सोने की चमक भी फीकी बनी हुई है। साल 2017 में यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की आशंका में सोने पर ट्रेडर्स बियरिश हो गए हैं। स्पॉट और फ्यूचर में सोने के दाम 1130 डॉलर के करीब रहे। दूसरी तरफ अमेरिका में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद में निवेशकों को रुझान इक्विटी की तरफ बढ़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: