कुल पेज दृश्य

26 दिसंबर 2016

डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी

क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों की वजह से ग्लोबल कमोडिटी बाजार बिल्कुल ठंडा पड़ गया है। इस साल सोने और चांदी में भारी उठापटक देखने को मिला है। साल के दौरान सोना करीब 30 फीसदी का रिटर्न देने के बाद फिलहाल पिछले साल के मुकाबले सिर्फ 10 फीसदी ऊपर है। चांदी कमाबेश अपनी सारी बढ़त गंवा चुकी है।

हालांकि इस साल के दौरान कच्चे तेल में करीब 100 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है। क्रूड 25 डॉलर का स्तर छूने के बाद फिलहाल 50 डॉलर के ऊपर है। कमाई देने के मामले में बेस मेटल भी पीछे नहीं हैं। हालांकि पिछले हफ्ते कॉपर करीब 1 महीने के निचले स्तर पर गिर गया था। लेकिन जिंक का भाव 9 साल की ऊंचाई को छू चुका है। इस बीच आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी आई है और एक डॉलर की कीमत 67.80 रुपये के पास है।

कोई टिप्पणी नहीं: