कुल पेज दृश्य

28 दिसंबर 2016

आयातित दलहल की कीमतों में गिरावट

आर एस राणा
नई दिल्ली। आयात में हो रही बढ़ोतरी के कारण मुंबई में आयातित दलहन की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को मुंबई में म्यंमार से आयातित लेमन अरहर के भाव घटकर 4,575 से 4,600 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। उड़द एफएक्यू के भाव मुंबई में 6,600 से 6,700 रुपये, आस्ट्रेलियाई चना के भाव 8,800 से 9,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे, जबकि इथोपिया के चना का भाव घटकर 8,200 से 8,300 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मसूर के भाव 4,550 से 4,700 रुपये और आस्ट्रेलियाई मसूर का भाव 4,800 रुपये प्रति क्विंटल रहा। आयात में हो रही बढ़ोतरी के साथ ही, रबी में दलहन की बुवाई में हुई बढ़ोतरी से दालों की कीमतों में आगे और भी गिरावट आने का अनुमान है।..............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: