कुल पेज दृश्य

03 दिसंबर 2016

अक्टूबर में केस्टर तेल का निर्यात बढ़ा, भाव में तेजी की उम्मीद

आर एस राणा
नई दिल्ली। अक्टूबर महीने में केस्टर तेल का निर्यात बढ़कर 47,112 टन का हुआ है जबकि पिछले साल अक्टूबर महीने में 37,205 टन केस्टर तेल का ही निर्यात हुआ था। इस समय केस्टर तेल में निर्यात मांग अच्छी है जबकि चालू सीजन में केस्टर सीड की पैदावार में 25 से 30 फीसदी की कमी आने की आषंका है। ऐसे में आगामी दिनों में केस्टर सीड की कीमतों में और तेजी आने का अनुमान है। गुजरात की दिसा मंडी में केस्टर सीड के भाव 3,775 से 3,800 रुपये प्रति क्विंटल हैं।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले सात महीनों अप्रैल से अक्टूबर के दौरान केस्टर तेल का निर्यात 3,08,158 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 2,98,082 टन का ही हुआ था। वित्त वर्ष 2015-16 में केस्टर तेल का कुल निर्यात 5,43,274 टन का ही हुआ था जबकि चालू वित्त वर्ष में केस्टर तेल के निर्यात में पिछले साल की तुलना में 8 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
सूत्रों के अनुसार चालू महीने के 21 नवंबर से 26 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 13,500 टन केस्टर तेल का नियात औसतन 1,655.52 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है। इस दौरान 5,500 टन केस्टर तेल का निर्यात टर्की को और 8,000 टन तेल का निर्यात साउदी अरब को क्रमषः 1,709 और 1,601.04 डॉलर प्रति टन (एफओबी) की दर से हुआ है।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: