कुल पेज दृश्य

21 दिसंबर 2016

आस्ट्रेलिया से चना का आयात बढ़ेगा

आर एस राणा
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया से आगामी दिनों में चना का आयात बढ़ेगा। सूत्रों के अनुसार 25 दिसंबर को मुदड़ा बंदरगाह पर करीब 17,500 टन आस्ट्रेलिया चना पहुचेंगा, इसके अलावा मुंबई में 28 दिसंबर को 19,950 टन आस्ट्रेलिया से ही आयेगा। पांच जनवरी को 27,277 टन चना मुंदडा बंदरगाह पर भी आस्ट्रेलिया से पहुंच रहा है।
नवा सेवा बंदरगाह पर मंगलवार को 774 कंटेनर दलहन पहुंच हैं, इनमें 280 कंटेनर आस्ट्रेलियाई चना के हैं, इसके अलावा 190 कंटेनर मसूर के आस्ट्रेलिया और कनाडा से आए हैं। इसमें 97 कंटेनर अरहर के मलावी, उगांडा और तंजानियां से हैं।
सूत्रों के अनुसार अगले पंद्रह-बीस दिनों में करीब 10 लाख बोरी चना का आयात होगा, जिसका असर इसकी कीमतों पर पड़ेगा। आस्ट्रेलियाई चना के आयात सौदे मध्य जनवरी के मंगलवार को 7,200 से 7,500 रुपये प्रति क्विंटल भारतीय बंदरगाह पहुंच के हुए हैं।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: