कुल पेज दृश्य

09 दिसंबर 2016

ग्लोबल मार्केट में सोने पर दबाव

डॉलर में उछाल से सोना दबाव में आ गया है और ग्लोबल मार्केट में सोने पर दबाव बढ़ गया है। कॉमैक्स पर सोना करीब 1165 डॉलर आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी में सोने से ज्यादा गिरावट आई है। इसका दाम फिर से 17 डॉलर के नीचे आ गया है। दरअसल डॉलर में फिर से बढ़त देखने को मिली है और डॉलर इंडेक्स दोबारा 101 के पार चला गया है। ऐसे में ग्लोबल मार्केट में कमोडिटी की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। कल की बढ़त के बाद कच्चे तेल में भी अब दबाव शुरू हो गया है। ब्रेंट में गिरावट देखी जा रही है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल्स में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी बढ़ गई है। घरेलू बाजार में रुपया करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। 1 डॉलर की कीमत 67.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। गौर करने वाली बात ये है कि कल रुपया 1 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: