कुल पेज दृश्य

19 जनवरी 2017

सोना ग्लोबल मार्केट में 1200 डॉलर के नीचे

सोना 2 महीने के ऊपरी स्तर से फिसल गया है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 1200 डॉलर के नीचे का भी स्तर छू चुका है। कल फेड चेयरमैन अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाने का संकेत दिया और इसके बाद से ही डॉलर में रिकवरी शुरू हो गई है, ऐसे में सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। वहीं चांदी में भी गिरावट आई है और कॉमैक्स पर ये 17 डॉलर के भी नीचे का स्तर छू चुकी है, हालांकि अब निचले स्तरों से रिकवरी भी शुरू हो गई है। कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में तेजी आई है और इसका दाम ग्लोबल मार्केट में करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। कल नायमैक्स पर क्रूड का दाम 51 डॉलर के भी नीचे फिसल गया था, जो पिछले एक हफ्ते का निचला स्तर था। आज अमेरिका में कच्चे तेल की भंडारण रिपोर्ट भी आएगी, जिस पर बाजार की नजर बनी हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ गई है और 1 डॉलर की कीमत 68.20 रुपये के पार चली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: