कुल पेज दृश्य

04 जनवरी 2017

नेफैड 1.48 लाख टन कर चुकी है दलहन की खरीद

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन में नेफैड अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 1,48,206 टन दलहन की खरीद कर चुकी हैं। नेफैड जहां मूंग और अरहर की खरीद एमएसपी पर कर रही है, वहीं उड़द की खरीद बाजार भाव से की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार अभी तक हुई दलहन की कुल खरीद में मूंग की हिस्सेदारी 99,648.68 की है जबकि 44,774 टन उड़द की है इसके अलावा 3,783.50 टन अरहर की खरीद हुई है। माना जा रहा है कि अरहर की दैनिक आवक उत्पादक मंडियों में बढ़ रही है, इसलिए आगामी दिनों में मूंग और उड़द के बजाए अरहर की खरीद में तेजी आयेगी।
नेफैड तेलंगाना, कर्नाटका और महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश से भी अरहर की खरीद कर रही है। नेफैड ने अभी तक तेलंगाना से 1,976.21 टन अरहर की खरीद की है, इसके अलावा कर्नाटका से 1,167.50 टन और महाराष्ट्र से 625.49 टन तथा मध्य प्रदेश से 14.63 टन अरहर की खरीद की गई है।
केंद्र सरकार ने फसल सीजन 2016-17 के लिए दलहन का 20 लाख टन का बफर स्टॉक बनाने का निर्णय किया हुआ है जिसमें से 10 लाख टन दलहन का विदेशों से किया जायेगा, जबकि 10 लाख टन की खरीद घरेलू मंडियों से की जायेगी। नेफैड के अलावा भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और एसएफएसी भी एमएसपी पर दलहन की खरीद कर रही हैं। हालांकि नेफैड के मुकाबले इन एजेंसियों द्वारा सीमित मात्रा में ही खरीद की गई है।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: