कुल पेज दृश्य

25 जनवरी 2017

सोना ऊपरी स्तर से करीब 15 डॉलर टूट गया

सोना 2 महीने के ऊपरी स्तर से करीब 15 डॉलर टूट गया है। ग्लोबल मार्केट में ये 1205 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। चांदी में भी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।  वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि इस साल सोने और चांदी में गिरावट आएगी। बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस साल सोने का दाम करीब 8 फीसदी और चांदी में करीब 4 फीसदी की गिरावट रह सकती है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने भी भारत में इस साल सोने की मांग सुधरने की संभावना से इनकार किया है। डब्ल्यूजीसी ने कहा है कि नोटबंदी और सरकारी नीतियों का असर सोने की मांग पर पूरे साल के दौरान बना रहेगा।  कच्चे तेल में भी ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है। वर्ल्ड बैंक ने इस साल का कच्चे तेल का औसत भाव 55 डॉलर रहने का अनुमान जताया है। जबकि नैचुरल गैस में करीब 11 फीसदी की तेजी की संभावना जताई है। वहीं बेस मेटल में जिंक में इस साल करीब 27 फीसदी और लेड में करीब 18 फीसदी तेजी की उम्मीद जताई है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है।

कोई टिप्पणी नहीं: