कुल पेज दृश्य

19 जनवरी 2017

गुजरात में केस्टर सीड की पैदावार 75 फीसदी बढ़ने का अनुमान

आर एस राणा
नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में चालू सीजन में केस्टर सीड की पैदावार पहले अनुमान के मुकाबले 75 फीसदी ज्यादा होने का अनुमान लगाया है। सरकार द्वारा जारी दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार राज्य में 14.20 लाख टन केस्टर सीड का उत्पादन होने का अनुमान है जबकि सितंबर में जारी किए गए पहले अनुमान में केस्टर सीड का उत्पादन केवल 8.10 लाख टन होने का अनुमान लगाया था। सूत्रों के अनुसान उत्पादन अनुमान में हुई भारी बढ़ोरती का असर इसकी कीमतों पर देखने को मिल सकता है। गुजरात की दिसा मंडी में बुधवार को केस्टर सीड का भाव 3,950 रुपये प्रति क्विंटल है।
राज्य सरकार ने सितंबर में जब पहला अनुमान जारी किया गया था तब राज्य में 4 लाख हैक्टेयर में केस्टर सीड की बुवाई होने की बात कहीं गई थी, लेकिन हाल ही में जारी बुवाई आंकड़ो के अनुसार राज्य में केस्टर सीड की बुवाई 6.39 लाख हैक्टेयर में होने की बात कहीं गई है।
इस साल इसकी प्रति हैक्टेयर उत्पादकता भी बढ़कर 2,222 किलो होने का अनुमान लगाया गया है जबकि पिछले साल इसकी उत्पादकता 2,025 किलो की हुई थी।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: