कुल पेज दृश्य

03 जनवरी 2017

डॉलर के मुकाबले रुपये हल्की रिकवरी

डॉलर के मुकाबले रुपये मे आज हल्की रिकवरी आई है। ग्लोबल मार्केट में नैचुरल गैस में भारी गिरावट आई है। नायमैक्स पर इसका दाम करीब 7 फीसदी लुढ़क गया है। हालांकि कच्चे तेल में तेजी जारी है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम 54 डॉलर के पार चला गया है। जबकि ब्रेंट में 57 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। सोने में भी तेजी जारी है और इसका दाम फिर से 1255 डॉलर के पार चला गया है। हालांकि चांदी में बढ़त ज्यादा देखी जा रही है। कामैक्स पर चांदी का दाम करीब 1.5 फीसदी बढ़कर 16 डॉलर के पार चला गया है। दरअसल नए साल में चांदी की डिमांड बढ़ने की संभावना है। बेस मेटल में तेजी से भी चांदी को सपोर्ट मिल रहा है। आज लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 5.5 हजार डॉलर प्रति टन के ऊपर कारोबार कर रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: