कुल पेज दृश्य

28 जनवरी 2017

राजस्थान, यूपी और एमपी में सरसों की बुवाई बढ़ी, हरियाणा में घटी

मार्च-अप्रैल में सरसों के भाव एमएसपी से नीचे आने की आशंका
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी में प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिमी बंगाल में सरसों की बुवाई में बढ़ोतरी हुई है लेकिन हरियाणा में इसकी बुवाई पिछले साल की तुलना में घटी है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में सरसों की कुल बुवाई बढ़कर 70.51 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 64.51 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई थी।
मंत्रालय के अनुसार प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में चालू रबी में सरसों की बुवाई बढ़कर 27.98 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इसकी बुवाई केवल 25.43 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई थी। इसी तरह से उत्तर प्रदेश में सरसों की बुवाई बढ़कर 11.89 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 11.23 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी।
मध्य प्रदेश में सरसों की बुवाई पिछले साल के 6.25 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 7.23 लाख हैक्टेयर में हुई है। पश्चिमी बंगाल में चालू रबी में 4.89 लाख हैक्टेयर में सरसों की बुवाई हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई केवल 4.76 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी।
हरियाणा में चालू रबी में सरसों की बुवाई अभी तक 5.37 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 5.80 लाख हैक्टेयर में हुई थी। अन्य राज्य असम में सरसों की बुवाई 3.02 लाख हैक्टेयर में, गुजरात में 2 लाख हैक्टेयर में, झारखंड में 2.70 लाख हैक्टेयर में तथा उड़ीसा में 1.08 लाख हैक्टेयर में हुई है।
नई सरसों की दैनिक आवक राजस्थान की मंडियों में फरवरी में बढ़ेगी, जिससे मौजूदा भाव में गिरावट आने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय ने चालू रबी में सरसों के उत्पादन का लक्ष्य 85 लाख टन का तय किया है जबकि पिछले साल 2015-16 में इसका उत्पादन 68.21 लाख टन का हुआ था। आगामी रबी विपणन सीजन 2017-18 के लिए केंद्र सरकार सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 3,700 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित) तय किया हुआ है जबकि पिछले साल इसका एमएसपी 3,350 रुपये प्रति क्विंटल था। व्यापारियों के अनुसार उत्पादक मंडियों में मार्च-अप्रैल में सरसों के भाव एमएसपी से नीचे आने की संभावना है। जयपुर में शनिवार को सरसों के भाव 4,185 से 4,190 रुपये, अलवर मंडी में 3,950 रुपये, आगरा मंडी में 4,550 रुपये, मोरेना में 4,000 रुपये तथा भरतपुर मंडी में 3,950 रुपये प्रति क्विंटल रहे।.........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: