कुल पेज दृश्य

06 जनवरी 2017

ग्लोबल मार्केट में सोने की तेजी पर ब्रेक

अमेरिका में आज नॉन फार्म पेरोल डाटा आने वाला है और इससे पहले ग्लोबल मार्केट में सोने की तेजी पर ब्रेक लग गया है। कॉमैक्स पर सोना 1 महीने के ऊपरी स्तर से फिसल गया है। इसमें हल्की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। इससे पहले कल जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में दिसंबर का सर्विस सेक्टर की एक्टिविटी 1 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। वहीं पिछले हफ्ते बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदनों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली और ये पिछले 43 साल के निचले स्तर पर आ गया है। ऐसे में आज अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डाटा करीब 1 लाख 78 हजार के आसपास आने की संभावना है। वहीं एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग गिरकर 814 टन के नीचे आ गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और इसी से चांदी को भी हल्का सपोर्ट है। वहीं नायमैक्स पर कच्चा तेल डेढ़ साल का रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद दबाव में कारोबार कर रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में अच्छी रिकवरी आई है।

कोई टिप्पणी नहीं: