कुल पेज दृश्य

14 जनवरी 2017

ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में बढ़ोतरी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले 8 महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात बढ़कर 2,31,444 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में इनका निर्यात 2,09,361 टन का ही हुआ था।
मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले 8 महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 23.28 फीसदी घटकर 1,756.71 करोड़ रुपये का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 2,289.68 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ था।
सूत्रों क अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 की पहली छमाही अप्रैल से सितंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात कम था, लेकिन अक्टूबर-नवंबर में निर्यात में हुई बढ़ोतरी से इनके कुल निर्यात ज्यादा हुआ है। आगामी महीनों में निर्यात मांग में और भी सुधार आने का अनुमान है लेकिन घेरलू बाजार में ग्वार सीड का स्टॉक ज्यादा होने से मौजूदा भाव में आगे सुधार तो आ सकता है लेकिन अभी बढ़ी तेजी की संभावना कम है। जोधपुर मंडी में ग्वार गम का भाव 6,300 रुपये और ग्वार सीड का भाव 3,200 रुपये तथा गंगानगर मंडी में 3,100 रुपये प्रति क्विंटल रहा। जानकारों के अनुसार चालू महीने में उत्पादक मंडियों में ग्वार सीड के भाव में 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी-मंदी रहने का अनुमान है।.........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: