कुल पेज दृश्य

15 फ़रवरी 2017

एमएसपी पर 330 लाख टन गेहूं की खरीद करेगी एफसीआई

आर एस राणा
नई दिल्ली। पहली अप्रैल से शुरु होने वाले रबी विपणन सीजन 2017-18 में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) 330 लाख टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर करेंगी। खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय की सचिव ने राज्य के खाद्य सचिवों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी। पिछले रबी सीजन में एमएसपी पर केवल 229.61 लाख टन गेहूं की ही खरीद हुई थी। रबी विपणन सीजन 2017-18 के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 1,625 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है जबकि पिछले रबी विपणन सीजन में 1,525 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद हुई थी।
उन्होंने बताया कि चालू रबी में पंजाब से 115 लाख टन, हरियाणा से 75 लाख टन, मध्य प्रदेश से 85 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 30 लाख टन, राजस्थान से 17.50 लाख टन, बिहार से 5 लाख टन, उत्तराखंड से 1.50 लाख टन और गुजरात से 0.50 लाख टन तथा अन्य राज्यों से भी 0.50 लाख टन गेहूं की खरीद की जायेगी।
उन्होंने बताया कि रबी में एमएसपी पर 50 लाख टन चावल की खरीद भी की जायेगी। चावल की सरकारी खरीद आंध्रप्रदेश से 13 लाख टन, तेलंगाना से 15 लाख टन, तमिलनाडु से 5 लाख टन, केरल से 1 लाख टन, पश्चिमी बंगाल से 8 लाख टन और असम से 0.25 लाख टन तथा महाराष्ट्र से 0.75 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य किया है।
खरीफ विपणन सीजन 2016-17 में चावल की सरकारी खरीद का लक्ष्य 330 लाख टन का तय किया था जिसमें से अभी तक 292.31 लाख टन चावल की सरकारी खरीद हो भी चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 28 लाख टन ज्यादा है। पिछले साल की समान अवधि में 264.53 लाख टन चावल की सरकारी खरीद हुई थी।
कृषि सचिव, भारत सरकार के अनुसार चालू रबी में गेहूं का उत्पादन 950 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 935 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। हालांकि जानकारों का मानना है कि पिछले साल गेहूं की पैदावार 840 से 850 लाख टन ही हुई है।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: