कुल पेज दृश्य

15 फ़रवरी 2017

डॉलर करीब एक महीने की ऊंचाई पर

अगली बैठक में यूएस फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ा सकता है। इस बात का संकेत खुद फेड चेयरमैन जेनेट येलेन ने दिया है। उनके इस संकेत के बाद डॉलर करीब एक महीने की ऊंचाई पर चला गया है और इससे दुनिया भर में सोना, चांदी, कच्चा तेल और बेस मेटल पर दबाव बढ़ गया है। कच्चा तेल आज भी करीब 0.5 फीसदी नीचे है जबकि सोने और चांदी में हल्की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल भी गिरावट के बाद बिल्कुल सुस्त कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट में सोयाबीन भी कमजोर है और इसका असर आज घरेलू कमोडिटी बाजार पर दिख सकता है। हालांकि डॉलर में बढ़त के बावजूद रुपया खुद को संभालने में कामयाब है और 1 डॉलर की कीमत अभी भी 67 रुपये के नीचे है।

कोई टिप्पणी नहीं: