कुल पेज दृश्य

17 मार्च 2017

डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 0.25 फीसदी की कमजोरी

इस हफ्ते भारी तेजी के बाद सोने की चाल थम गई है। ग्लोबल मार्केट में कल 1230 डॉलर के पार जाने के बाद आज 1225 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। चांदी में भी ऊपरी स्तर से हल्का दबाव है। दरअसल डॉलर में 5 हफ्ते के निचले स्तर से रिकवरी शुरू हो गई है और इसीलिए सोने और चांदी की तेजी को ब्रेक लगा है। हालांकि कल की गिरावट के बाद कच्चे तेल में रिकवरी आई है और इसमें हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। लेकिन इस बढ़त के बावजूद ब्रेंट का दाम 52 डॉलर के नीचे है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में आज तेजी आई है और इसका दाम 5900 डॉलर के पार चला गया है। पिछले पांच हफ्ते में ये सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दिखा रहा है। हालांकि इस हफ्ते जिंक में सबसे ज्यादा करीब 5 फीसदी की तेजी आई है । वहीं डॉलर में रिकवरी से रुपये की मजबूती खत्म हो गई है और आज डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: