कुल पेज दृश्य

26 मार्च 2017

इंडोनेशिया से पॉम तेल के निर्यात शुल्क में होगी कटौती

आर एस राणा
नई दिल्ली। मलेशिया के बाद अब इंडानेशिया भी पॉम तेल के निर्यात शुल्क में कटौती करेगा। इंडोनिशया पॉम तेल संगठन जीएपीकेआई के अनुसार अप्रैल से पॉम तेल के निर्यात शुल्क को घटाकर 3 डॉलर प्रति टन किया जायेगा, जबकि इस समय इसके निर्यात में 18 डॉलर प्रति टन का शुल्क है।
सूत्रों के अनुसार अप्रैल के दौरान पॉम तेल के रेफरेंस प्राइस 750 से 755 डॉलर प्रति टन रह जायेगा, जबकि मार्च के दौरान इसका औसतन रेफरेंस प्राइस 825.90 डॉलर प्रति टन रहा है। इंडोनेशिया में पॉम तेल का उत्पादन बढ़ने से इसकी कीमतों में आई गिरावट के कारण ही निर्यात शुल्क में कटौती का निर्णय किया गया है।
इससे पहले मलेशिया ने भी अप्रैल से पॉम तेल के निर्यात पर निर्यात शुल्क को 8 फीसदी से घटका 7.5 फीसदी करने का निर्णय किया है। मलेषिया के बाद इंडोनेशिया द्वारा पाम तेल के निर्यात शुल्क में कटौती का असर घरेलू बाजार में आयातित खाद्य तेलों साथ ही घरेलू खाद्य तेलों की कीमतों पर पड़ेगा।............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: