कुल पेज दृश्य

29 मार्च 2017

दलहन आयात में आई कमी

आर एस राणा
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में दलहन की पैदावार में हुई बढ़ोतरी के कारण आयातकों द्वारा आयात सौदे कम किए जा रहे हैं, यही कारण है कि 17 मार्च से 21 मार्च के कुल 363 कंटेनर आयातित दलहन के भारतीय बंदरगाहों चैन्नई और कृष्णापतनम बंदरगाह पर पहुंचे हैं, जबकि इसके पहले 11 से 16 मार्च के दौरान 407 कंटेनर आए थे।
सूत्रों के अनुसार 17 मार्च से 21 मार्च के दौरान 164 कंटेनर उड़द के, 67 कंटेनर अरहर के, 58 कंटेनर चना के तथा 30 कंटेनर मूंग के और 17 कंटेनर हरी मटर के पहुंचे हैं। जबकि इसके पहले 11 से 16 मार्च के दौरान 187 कंटेनर उड़द के, 76 कंटेनर चना के तथा 74 कंटेनर अरहर का आयात हुआ था।.........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: