कुल पेज दृश्य

06 मार्च 2017

कच्चे तेल पर दबाव

प्रोडक्शन कटौती पर रुस की धीमी चाल से कच्चे तेल पर दबाव बढ़ गया है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम 56 डॉलर के नीचे आ गया है। जबकि नायमैक्स क्रूड 54 डॉलर के भी नीचे कारोबार कर रहा है। दरअसल रूस ने फरवरी के दौरान जनवरी के बराबर ही क्रूड का उत्पादन किया है। इसका मतलब ये है कि फरवरी में प्रोडक्शन कटौती नहीं बढ़ी है।  महीने अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के अनुमान से सोना भी सिमट गया है। ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 1235 डॉलर के नीचे है। आगे गिरावट के अनुमान से निवेशक अपना पैसा सोने से निकाल रहे हैं। शुक्रवार को दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड  ईटीएफ-एसपीडीआर गोल्ड फंड की होल्डिंग में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये 840 टन के स्तर पर आ गया है। डॉलर में बढ़त से भी ग्लोबल मार्केट में सोना सुस्त है।  डॉलर के मुकाबले रुपया संभलने में कामयाब है और 1 डॉलर की कीमत 66 रुपये 75 पैसे के नीचे है।

कोई टिप्पणी नहीं: