कुल पेज दृश्य

05 अप्रैल 2017

गेहूं की सरकारी खरीद 12 लाख टन के पार

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2017-18 में अभी तक भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 12.08 लाख टन गेहूं की खरीद की है। अभी तक हुई कुल खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मध्य प्रदेश की है।
एफसीआई के अनुसार मध्य प्रदेश से अभी तक 11.52 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि हरियाणा से 48,000 टन, राजस्थान से 7,000 टन और गुजरात से 1,000 टन गेेहूं की खरीद हुई है।
पंजाब और हरियाणा में पिछले दो दिनों से मौसम खराब है, मौसम साफ होने के बाद इन राज्यों में गेहूं की आवक बढ़ेगी, जिससे खरीद में भी तेजी आयेगी। चालू रबी में केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश से 30 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है, लेकिन राज्य सरकार ने खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर 80 लाख टन कर दिया है। ऐसे में आगामी दिनों में गेहूं की खरीद में तेजी आयेगी।
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन में गेहूं की कुल खरीद का लक्ष्य 330 लाख टन का रखा है जबकि उत्तर प्रदेष में राज्य सरकार ने जो 60 लाख टन ज्यादा गेहूं खरीद करने की योजना बनाई है। ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश से 80 लाख टन गेहूं की खरीद हो जाती है तो कुल खरीद 390 लाख की हो जायेगी, जोकि अभी तक का रिकार्ड होगी।
चालू रबी विपणन सीजन के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 1,625 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है तथा यूपी में 80 लाख टन गेहूं की खरीद हुई तो फिर उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव एमएसपी से नीचे नहीं जा पायेगा।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: