कुल पेज दृश्य

03 अप्रैल 2017

कैस्टर सीड पर स्पेशल कैश मार्जिन का विरोध

कैस्टर सीड वायदा 2 साल की ऊंचाई पर है।  इस तेजी के बीच कैस्टर सीड के व्यारियों और किसानों ने सेबी ऑफिस के सामने जमकर प्रदर्शन भी किया है।  उत्पादन में कमी की आशंका के चलते कैस्टर सीड की मांग में जोरदार इजाफा हुआ है। अनुमान है कि गुजरात में इसका उत्पादन 11.7 लाख टन से घटकर 8.6 लाख टन रह सकता है। कैस्टर सीड की कीमतें पिछले 1 महीने में 30 फीसदी तक उछल चुकी हैं। पिछले हफ्ते से कैस्टर सीड में 20 फीसदी का स्पेशल कैश मार्जिन लागू है। किसान कैस्टर सीड में 20 फीसदी का स्पेशल कैश मार्जिन लगाने से नाराज हैं इसीलिए उन्होंने सेबी ऑफिस के सामने जमकर प्रदर्शन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: