कुल पेज दृश्य

08 अप्रैल 2017

सोया डीओसी के निर्यात में भारी बढ़ोतरी

आर एस राणा
नई दिल्ली। मार्च महीने में सोया डीओसी का निर्यात 578.85 फीसदी बढ़कर 1,80,884 टन का हुआ है जबकि पिछले साल मार्च महीने में इसका निर्यात केवल 26,645 टन का ही हुआ था।
सोयाबीन प्रोसेसर्स एोसिएशन आफ इंडिया (सोपा) के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 के अप्रैल से मार्च के दौरान सोया डीओसी का निर्यात 155.66 फीसदी बढ़कर 9,90,155 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान 3,87,298 टन का निर्यात हुआ था। चालू तेल वर्ष (अक्टूबर-16 से सितंबर-17) के अक्टूबर से मार्च के दौरान सोया डीओसी का निर्यात 392.23 फीसदी बढ़कर 9,14, 423 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधी में इसका निर्यात 1,85,770 टन का ही हुआ था।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: