कुल पेज दृश्य

18 अप्रैल 2017

मासून सामान्य रहने का अनुमान

आर एस राणा
नई दिल्ली। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहां है कि दक्षिण पष्चिमी मानसून इस ससाल सामान्य रहेगा। मौसम विभाग ने 2017 को लेकर मंगलवार को अपना अनुमान जारी कर दिया है।
आईएमडी के अनुसार इस साल मानसून सामान्य रहने के आसार हैं, जून से लेकर सितंबर तक देशभर में 96 फीसदी बारिश होने का अनुमान है। बारिश 96 फीसदी से 106 फीसदी होती है तो इस सामान्य माना जाता है, पिछले साल देशभर में 97 फीसदी बारिश हुई थी।
आईएमडी के अनुसार 106 से 110 फीसदी तक सामान्य तथा 110 से ज्यादा बारिश हो अत्याधिक मानी जाती है जबकि 90 से 95 फीसदी बारिश हो तो सामान्य से कम बारिश मानी जाती है। अगर 90 फीसदी से कम बारिश होती है तो फिर सूखाग्रस्त माना जाता है। वर्ष 2014 के दौरान देशभर में 88 फीसदी और 2015 के दौरान 86 फीसदी बारिश दर्ज हुई थी, तथा इन दो सालों में सूखा पड़ा था।
आईएमडी का मानना है कि इस समय अलनीनो का प्रभाव कम हो रहा है, लेकिन अगस्त के बाद अलनीनो का प्रभाव पड़ सकता है। आईएमडी के अनुसार अलनीनो आने की संभावना 50 फीसदी है। मौसम विभाग का दूसरा अग्रिम अनुमान जून में आयेगा, उसमें मौसम की स्टीक जानकारी मिलेगी।...........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: