कुल पेज दृश्य

08 मई 2017

अप्रैल में डीओसी निर्यात 19 फीसदी बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। अप्रैल महीने में डीओसी के निर्यात में 19 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 1,35,474 टन का हुआ है जबकि पिछले साल अप्रैल महीने में इसका निर्यात 1,13,978 टन का ही हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार अप्रैल महीने में 1,24,374 टन सोया डीओसी का निर्यात हुआ है, इसके अलावा 6,842 टन सरसों डीओसी और 1,500 टन राइसब्रान डीओसी तथा 2,758 टन केस्टर डीओसी का निर्यात हुआ है। 
भारतीय बंदरगाह पर अप्रैल महीने में सोया डीओसी के भाव बढ़कर 386 डॉलर प्रति टन हो गए जबकि मार्च में इसके भाव 369 डॉलर प्रति टन थे। सरसों डीओसी के भाव अप्रैल में 240 डॉलर प्रति टन रहे, जबकि मार्च में इसके भाव 240 डॉलर प्रति टन ही थे। राईसब्रान डीओसी के भाव अप्रैल में 175 डॉलरे प्रति टन हो गए, जबकि मार्च में इसके भाव 169 डॉलर प्रति टन थे। केस्टर डीओसी के भाव भी अप्रैल में बढ़कर 63 डॉलर प्रति टन हो गए जबकि मार्च में इसके भाव 61 डॉलर प्रति टन थे। ........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: