कुल पेज दृश्य

25 मई 2017

गन्ने के एफआरपी में 25 रुपये की बढ़ोतरी

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गन्ने के फेयर एंड रिमेन्यूरेटिव (एफआरपी) में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला किया गया।
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने गन्ने का एफआरपी 25 रुपये बढ़ाकर अगले सीजन के लिए 255 रुपये प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की थी, केंद्र सरकार ने सीएसीपी की सिफारिशों को ही मान इस पर मोहर लगा दी। चालू पेराई सीजन के लिए केंद्र सरकार ने गन्ने का एफआरपी 230 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में गन्ने की बुवाई 41.89 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इसकी बुवाई 42.25 लाख हैक्टेयर में हुई थी। ..........       आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: